मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना से उत्साहित युवा, 49 हजार 294 बेरोजगारों ने कराया रजिस्ट्रेशन - student opinion

सीएम कमलनाथ ने लाल परेड मैदान से योजना को शुभारंभ किया था. इसमें अब तक कुल 49 हजार 294 बेरोजगार रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. योजना के शुभारंभ के मौके पर सीएम कमलनाथ ने उन युवाओं को मंच पर बुलाकर सम्मान किया, जो पंजीयन करा चुके हैं. इस योजना में 21 से 30 तक के ही युवा पंजीयन करा सकते हैं.

फोटो

By

Published : Feb 24, 2019, 12:17 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने युवा स्वाभिमान योजना का शुभारंभ किया है. युवाओं के लिए शुरू की गई इस योजना पर छात्रों का मानना है कि प्रदेश सरकार ने एक ऐसी योजना शुरू की है, जो उनके लिये हैल्पफुल साबित हो सकती है. बेराजगार छात्रों का कहना है कि फ्री घूमने से अच्छा वे इस योजना के जरिये कुछ सीख सकेंगे.

वीडियो

इससे पहले सीएम कमलनाथ ने लाल परेड मैदान से योजना को शुभारंभ किया था. इसमें अब तक कुल 49 हजार 294 बेरोजगार रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. योजना के शुभारंभ के मौके पर सीएम कमलनाथ ने उन युवाओं को मंच पर बुलाकर सम्मान किया, जो पंजीयन करा चुके हैं. इस योजना में 21 से 30 तक के ही युवा पंजीयन करा सकते हैं.

योजना के तहत दो लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार के युवा आते हैं. नगरीय निकायों में 21 फरवरी से पंजीकृत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. फिर 100 दिन में उन्हें 13,500 का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. इससे पहले कमलनाथ ने मंच से कहा था कि आज के युवाओं को नारे नहीं, रोजगार चाहिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details