भोपाल।राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत से एक 12वीं के छात्र का खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि छात्र ने घर में ही ऊपर सीढ़ी पर बैठकर खुद को गोली मार ली, जिसके बाद घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गई.
छात्र ने गोली मारकर की खुदकुशी, कुछ दिन पहले हुआ था विवाद - Student commits suicide by shooting himself
राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में एक 12वीं के छात्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
![छात्र ने गोली मारकर की खुदकुशी, कुछ दिन पहले हुआ था विवाद Student commits suicide by shooting himself in bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7970107-863-7970107-1594379982291.jpg)
इस मामले में बताया जा रहा है कि छात्र का विवाद कुछ दिनों पहले भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ था. जहां छात्र के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था. फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी विवाद के चलते छात्र ने ये जानलेवा कदम उठाया है, लेकिन आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं हुआ है. छात्र के शव के पास किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि छात्र ने अपने ही पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. अब पुलिस मामला दर्ज कर इस आत्महत्या की वजहों को जानने में जुट गई है.
पुलिस का कहना है कि अन्य थानों की जो जानकारी सामने आ रही है, वहां पर पता किया जाएगा. मामले के पहलुओं के सामने आते ही इस विषय पर गंभीरता से जांच की जाएगी और जैसे तथ्य सामने आएंगे उस तरह की कार्रवाई की जाएगी.