भोपाल। गुनगा इलाके में रहने वाली स्कूली छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गुनगा थाना प्रभारी रमेश राय के मुताबिक अंजली मीणा (16) ग्राम सागौनी थाना गुनगा में रहती थी. नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. गुरुवार सुबह मां ने उसका मोबाइल फोन छीनकर पढ़ाई पर ध्यान देने की समझाइश दी थी. इसके बाद मां अपने काम में लग गई. कुछ समय बाद अंजली उल्टियां करने लगी तो परिजनों ने पूछताछ की. उसने बताया कि चूहामार जहर खा लिया था. उसे तुरंत ही इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शाम को उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मां की फटकार से नाराज़ होना बताया जा रहा है वजह