मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कॉलरशिप फॉर्म भरने से रोकने पर कॉलेज की छत पर चढ़ा छात्र, सुसाइड की दे रहा धमकी - वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

छात्र के मित्तल कॉलेज की छत पर चढ़ जाने के बाद कई लोगों ने उसे वहां से उतरने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन छात्र ने किसी की भी एक न सुनी. वह अपनी बातों पर अड़ा रहा और उसकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्कॉलरशिप फॉर्म
स्कॉलरशिप फॉर्म

By

Published : Jun 15, 2021, 4:42 PM IST

भोपाल।राजधानी के निशातपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक छात्र मित्तल कॉलेज की बिल्डिंग के तीसरे माले की छत पर चढ़ गया. इस दौरान छात्र ने भवन के छत से कूदकर जान देने की धमकी दी. मित्तल कॉलेज के इस छात्र का आरोप है कि उसे स्कॉलरशिप फॉर्म नहीं भरने दिया जा रहा है. हालांकि छात्र की धमकी के बाद कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं और स्टॉफ का जमावड़ा लग गया और छात्र को समझाने की कोशिश की गई.

स्कॉलरशिप फॉर्म
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

छात्र के मित्तल कॉलेज की छत पर चढ़ जाने के बाद कई लोगों ने उसे वहां से उतरने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन छात्र ने किसी की भी एक न सुनी. वह अपनी बातों पर अड़ा रहा और उसकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

4 बड़े जिलों में ITI निर्माण घोटाला: NPCC को दी 11 करोड़ रुपये की जाली बैंक गारंटी

  • वीडियो वायरल होने के बाद आई पुलिस

छात्र के छत पर चढ़ने और खुदकुशी करने की धमकी के बाद भी कई समय तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने जब इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में इसे वायरल किया तो तब जाकर निशातपुरा पुलिस मित्तल कॉलेज पहुंची और वह छात्र को समझा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details