भोपाल। देश का दिल यानी मध्यप्रेदश अपनी ऐतिहासिक धरोहर और दर्शनीय स्थानों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यहां भगवान भोलेनाथ से जुड़े ऐसे कई ऐसे धार्मिक स्थान हैं, जहां भक्ति का मनोरम दृश्य अमूमन देखने को मिलता है, भक्त भक्ति में लीन रहते हैं और चारों तरफ ईश्वर भक्ति की धुन गूंजती रहती है. कल शिवरात्री है. इस दिन भक्त भोलेनाथ की पूजा और व्रत करते हैं. महाशिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन की रात का पर्व है. ऐसे में हम आपको ले चलते हैं एक ऐसे स्थान पर जहां का अपना महत्व है और अपना इतिहास.
शिवरात्रि के मौके पर हम भोजपुर पहुंचे, राजधानी भोपाल से 32 किलोमीटर दूर भोजपुर में मौजूद ये मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र माना जाता है. मंदिर से जुड़ी वैसे तो कई मान्यताएं हैं. मंदिर में स्थित इस शिवलिंग की ऊंचाई साडे़ 21 फीट है, पिंडी का व्यास 18 फीट 8 इंच और जल हरि का निर्माण 20 बाय 20 से हुआ है.
मंदिर का निर्माण है अधूरा
भोजपुरी स्थित इस मंदिर में आज भी निर्माण अधूरा देखा जाता है. जिसके गर्भ गृह में पत्थर के टुकड़े का पॉलिश किया हुआ शिवलिंग है. भारत में पाए जाने वाले मंदिरों में सबसे बड़ा शिवलिंग भोजपुर के शिव मंदिर का माना जाता है.
मंदिर से जुड़ी हैं कई मान्यताएं