भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी कॉलेजों में नियुक्ति ना दिए जाने से नाराज MPPSC में चयनित महिला असिस्टेंट प्रोफेसर अब सड़कों पर उतर आई हैं. महिला प्रोफेसर का कहना है कि अगर उन्हें जल्द नियुक्ति नहीं दी गई तो वो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे और उसके जिम्मेदार सरकार होगी. महिला असिस्टेंट प्रोफेसरस का आरोप है कि उच्च शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर नियुक्ति पर रोक लगा रखी है.
MPPSC में चयनित महिला प्रोफेसर्स का प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं हुई तो देंगी अनिश्चितकालीन धरना - women professors protest demonstration
अतिथि विद्वान और अतिथि शिक्षकों के बाद अब MPPSC में सिलेक्ट हुई महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने आंदोलन की राह पकड़ ली है. भोपाल के नीलम पार्क में 91 महिलाएं कॉलेज में नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई है.
महिला प्रोफेसरस का धरना प्रदर्शन
आंदोलन कर रही असिस्टेंट प्रोफेसर का कहना है कि वो अपनी मांगों को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा से भी मुलाकात कर चुकी है, साथ ही वो मुख्यमंत्री तक भी आवाज पहुंचा चुकी है लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं की जा रही है, जिससे नाराज ये महिलाएं भोपाल के नीलम पार्क में आंदोलन पर बैठ गई है.
Last Updated : Jan 5, 2020, 6:24 PM IST