भोपाल।पैरामेडिकल और फार्मिस्ट ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से मिले आश्वासन के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी है ।लेकिन नर्सेस अभी भी हड़ताल पर बैठी हुई है। वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में ऑपरेशन टलने का सिलसिला अभी भी जारी है. मध्यप्रदेश में नियमित नर्स सहित पैरामेडिकल और फार्मिस्ट अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. नर्सेस जहां 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अभी भी हड़ताल पर हैं वहीं दूसरी ओर फार्मिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ ने हड़ताल वापस ले ली है. यह हड़ताल इन्होंने स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से मिले आश्वासन के बाद वापस ली है.
हड़ताल से बढ़ी मरीजों की परेशानी: स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता अंबर चौहान का कहना है कि 11 जुलाई से प्रदेश के लगभग 3 हजार शासकीय फार्मासिस्ट सहित, नेत्र सहायक और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी वेतनमान, पदनाम परिवर्तन, संचालनालय निर्माण, पदोन्नति आदि महत्त्वपूर्ण मांगों के निराकरण के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे थे. जिससे मरीजों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा, मरीजों को उपचार नहीं मिल रहा था. बाहरी मरीजों को दवाई भी नहीं मिल रही थी.