मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद पैरामेडिकल और फार्मासिस्ट की हड़ताल खत्म, नर्सें अभी भी हड़ताल पर - एमपी में पैरामेडिकल की हड़ताल

प्रदेश भर में अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर चल रहे पैरामेडिकल और फार्मिस्ट ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. नर्सों की हड़ताल अभी भी जारी है. जिससे अस्पतालों में ऑपरेशन टाले जा रहे हैं.

strike of nurses in mp
एमपी में नर्सों की हड़ताल

By

Published : Jul 14, 2023, 12:06 PM IST

भोपाल।पैरामेडिकल और फार्मिस्ट ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से मिले आश्वासन के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी है ।लेकिन नर्सेस अभी भी हड़ताल पर बैठी हुई है। वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में ऑपरेशन टलने का सिलसिला अभी भी जारी है. मध्यप्रदेश में नियमित नर्स सहित पैरामेडिकल और फार्मिस्ट अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. नर्सेस जहां 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अभी भी हड़ताल पर हैं वहीं दूसरी ओर फार्मिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ ने हड़ताल वापस ले ली है. यह हड़ताल इन्होंने स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से मिले आश्वासन के बाद वापस ली है.

हड़ताल से बढ़ी मरीजों की परेशानी: स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता अंबर चौहान का कहना है कि 11 जुलाई से प्रदेश के लगभग 3 हजार शासकीय फार्मासिस्ट सहित, नेत्र सहायक और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी वेतनमान, पदनाम परिवर्तन, संचालनालय निर्माण, पदोन्नति आदि महत्त्वपूर्ण मांगों के निराकरण के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे थे. जिससे मरीजों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा, मरीजों को उपचार नहीं मिल रहा था. बाहरी मरीजों को दवाई भी नहीं मिल रही थी.

नर्सों की मांग

स्वास्थ्य मंत्री ने निकाला हल: प्रदेश मे हड़ताल ने विकराल रूप ले लिया था, ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बुलावे पर एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. स्वास्थ्य मंत्री ने इनकी सभी मांगों के समय सीमा में हल करने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद मरीजों के हितों में फार्मासिस्ट,नेत्र सहायक सहित समस्त पैरामेडिकल स्टाफ की तीन दिनों से चली आ रही हड़ताल स्थगित कर दी है.

Also Read

अभी भी हड़ताल पर नर्स: दूसरी ओर नर्सेज अभी भी हड़ताल पर हैं. यह सभी ग्रेड पे के साथ अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल चल रही है. वहीं दूसरी ओर जेपी, काटजू, बैरागढ़, बैरसिया के अस्पतालों में नर्सेस की हड़ताल के चलते कई ऑपरेशन को टाल दिया गया. यहां कुल मिलाकर 35 से अधिक ऑपरेशन को टाला गया है. जेपी अस्पताल के अधीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि नर्सेज की हड़ताल के चलते ऑपरेशंस को टाल दिया गया है. संविदा कर्मचारी एवं प्रशिक्षण ले रहे छात्रों की ड्यूटी इनकी जगह लगाई गई है. कई जगह पर आयुष डॉक्टरों को भी इनकी जगह ड्यूटी पर लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details