भोपाल। पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों से हुई मारपीट के विरोध में देशभर के डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं, जिसके कारण पूरे सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था के हाल बेहाल हो गए हैं. सुरक्षा की मांग को लेकर मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टरों के साथ-साथ प्राइवेट और एम्स के डॉक्टर्स भी इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल हैं.
मध्य प्रदेश पहुंची पश्चिम बंगाल की आग, डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों का हाल बेहाल - doctors on strike in bhopal
प्रदेश में डॉक्टर्स की हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी में डॉक्टरों ने अस्पतालों की ओपीडी बंद रखी है, जबकि सिर्फ इमरजेंसी सुविधाएं जारी रखी गई हैं, इससे मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
भोपाल में डॉक्टरों ने आज अस्पतालों की ओपीडी बंद रखी है. सिर्फ इमरजेंसी सुविधाएं जारी हैं. डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के कारण आसपास के जिले से आने वाले मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हड़ताल पर गए डॉक्टरों का कहना है कि वो खुद नहीं चाहते हैं कि किसी मरीज की मौत हो, लेकिन जब मरीज की मौत हो जाती है, तो परिजन उसका ठीकरा हमेशा डॉक्टर पर फोड़ते हैं. इस दौरान जो परिस्थितियां बनती हैं, उसमें परिजन डॉक्टर्स के साथ मारपीट भी करते हैं.
साथ ही डॉक्टर्स का कहना है कि मरीजों के परिजनों को ये सोचना चाहिए कि वो डॉक्टर्स से किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं.