भोपाल। बैरसिया कृषि उपज मंडी में आज चौथे दिन भी मंडी मॉडल एक्ट के विरोध में हड़ताल जारी है, मध्य प्रदेश की समस्त मंडी समितियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल मंडी कर्मचारियों-अधिकारियों द्वारा की जा रही है, कृषि उपज मंडी समिति के पदाधिकारी बैरसिया में मंडी गेट पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं
धरना प्रदर्शन में शामिल वरिष्ठ कर्मचारी कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि ये हड़ताल मध्यप्रदेश शासन द्वारा मॉडल एक्ट के विरोध में की जा रही है, नए मॉडल एक्ट में शासन द्वारा कर्मचारियों के वेतन भत्ते व पेंशन का ध्यान रखा गया है.