मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुर्गोत्सव में जिला प्रशासन की सख्ती से नाराज हिंदू उत्सव समिति, मंत्री पीसी शर्मा ने भी किया विरोध

जिला प्रशासन ने तमाम दुर्गोत्सव समितियों को निर्देश जारी किए हैं, जिनमें 6 फीट से ज्यादा की मूर्ति स्थापित करने पर रोक लगाई गई है. अब इसे लेकर विरोध के सुर उठने लगे हैं.

जिला प्रशासन की सख्ती से नाराज हिंदू उत्सव समिति

By

Published : Sep 24, 2019, 3:14 PM IST

भोपाल। गणेश विसर्जन के दौरान खटलापुरा घाट पर 11 लोगों की मौत के बाद दुर्गोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने तमाम दुर्गोत्सव समितियों को निर्देश जारी किए हैं, जिनमें 6 फीट से ज्यादा की मूर्ति स्थापित करने पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा कई ऐसे नियम बनाने की बात कही गई है, जिसे लेकर दुर्गोत्सव समितियां परंपरा से खिलवाड़ की बात कर रही हैं. इसी के चलते हिंदू उत्सव समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा से मिला और 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. मंत्री पीसी शर्मा भी हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों से सहमत नजर आए और उन्होंने परंपरा अनुसार दुर्गोत्सव मनाए जाने की बात कही है.

जिला प्रशासन की सख्ती से नाराज हिंदू उत्सव समिति

जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों को लेकर हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश मेघवानी का कहना है कि हमने तमाम मूर्तिकार और डीजे वालों की मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग के बाद हमने 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मंत्री को सौंपा है. इस मामले में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि हिंदू उत्सव समिति का प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था. उन्होंने 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया है. नवदुर्गा का जो त्योहार आ रहा है, वो परंपरागत तरीके से मनाना चाहिए.

2016 में भी खटलापुरा में पांच लोगों की मौत हो गई थी, तब जांच के बाद प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव ने सिफारिश की थी, जो लागू नहीं हो सकी. आज इस मामले में प्रभारी मंत्री डॉ गोविंद सिंह बैठक लेने वाले हैं. पीसी शर्मा ने कहा है कि वो उनसे बात करेंगे. मंत्री शर्मा ने कहा कि उनका मानना है कि अगर 12 फीट की मूर्ति बन गई है, तो उस पर रोक ना लगाई जाए और प्रशासन तमाम तरह की व्यवस्थाएं करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details