भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार 1 जून से प्रदेश को अनलॉक करने जा रही है. प्रदेश में दोबारा से आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी. लेकिन राजनीतिक और सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे. शादी-विवाह का आयोजन भी बड़े स्तर पर नहीं हो सकेगा. वहीं प्रदेश में भीड़ से बचने के लिए धारा-144 भी पहले की तरह ही लागू रहेगी. सीएम का साफ कहना है कि जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाना जरूरी है, लेकिन इस बीच हमें सावधानी बरतना भी छोड़ना नहीं है.
शादी समारोह में 20 लोगों को अनुमति
1 जून से शादी-विवाह की अनुमति होगी , लेकिन वर-वधु दोनों पक्षों से सिर्फ 10-10 लोग ही शामिल हो पाएंगे. शादी समारोह में आने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव टेस्ट अनिवार्य होगा. इसके लिए कार्यक्रम में सरकार टेस्टिंग के लिए व्यवस्था करेगी.
सीएम शिवराज की जनता से अपील