भोपाल। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग,अब पीएचडी में धांधली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसको लेकर सभी कॉलेजों में एक टीम भी बनाई गई है. उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के मुताबिक पीएचडी में धांधली करना जैसे ही शेष को कॉपी पेस्ट करना या इंटरनल में अनुपस्थित होने के बाद भी उपस्थिति दर्ज कराने शायद किसी प्रकार की धांधली करने पर सरकार उन पर सख्त कार्रवाई करेगी.
PHD में धांधली करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: उच्च शिक्षा मंत्री - राज्य सरकार मध्यप्रदेश
पीएचडी में धांधली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. इसे लेकर सभी कॉलेजों में एक टीम भी बनाई गई है उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, सरकार उन पर सख्त कार्रवाई करेगी.
![PHD में धांधली करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: उच्च शिक्षा मंत्री Higher Education Minister Jeetu Patwari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6015445-thumbnail-3x2-mmmm.jpg)
मध्य प्रदेश में पिछले लंबे समय से पीएचडी में धांधली को लेकर शिकायतें मिल रही थी इसको लेकर अब सरकार सख्त नजर आ रही है. उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि पीएचडी करने वाले छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार एकदम से कार्रवाई न करते हुए धीरे-धीरे अलग-अलग स्तर पर उनकी डिग्रियों की जांच कराकर उनके थीसिस की जांच करा कर उन पर कार्रवाई करेगी.
बता दें कि मौजूदा समय में जानकारी के अनुसार लाखों रुपए देखकर पीएचडी कराई जाती है. अब देखना यह है कि सरकार अपने स्तर पर मौजूदा वक्त में चल रही पीएचडी और इसके पहले हुई पीएचडी की डिग्रियों की कितनी गहराई से जांच करा पाती है.