मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर अश्लील साहित्य बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई

यात्री सेवा समिति रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष रमेश चंद्र ने एक स्वागत समारोह में कहा कि रेलवे स्टेशनों पर अश्लील साहित्य किसी भी हाल में नहीं बिकेगा.

रेलवे स्टेशनों पर किसी भी हाल में नहीं बिकेगा अश्लील साहित्य

By

Published : Nov 24, 2019, 6:12 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 6:49 AM IST

भोपाल। सिंधी सेंटर पंचायत में थोक वस्त्र व्यवसाय संघ और अनाज व्यापारी संघ द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें रेलवे स्टेशनों पर बिकने वाले अश्लील साहित्य को लेकर एक बार फिर से यात्री सेवा समिति रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष रमेश चंद्र ने तीखे तेवर अख्तियार की है. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अश्लील साहित्य को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. देश के किसी भी रेलवे स्टेशन पर अश्लील साहित्य को बिकने नहीं दिया जाएगा.

रेलवे स्टेशनों पर किसी भी हाल में नहीं बिकेगा अश्लील साहित्य

रेल मंत्रालय भारत सरकार की यात्री सेवा समिति रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न का कहना है कि 2 दिन पहले ही भोपाल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए मेरे द्वारा बुक स्टॉल पर ओशो और खुशवंत सिंह के कथित अश्लील साहित्य को हटवाया गया है. इस तरह का साहित्य सार्वजनिक स्थलों पर शोभा नहीं देता है. रमेश चंद्र रत्न संत हिरदाराम नगर स्थित एमबीए कॉलेज के सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे.

Last Updated : Nov 24, 2019, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details