भोपाल। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को आकर्षित करने के लिए लोन स्कीम्स शुरू की गई, लेकिन भाजपा संगठन में स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर कोई भी सेल का गठन नहीं किया गया. वहीं, कांग्रेस ने फुटकर व लघु व्यवसाय प्रकोष्ठ का गठन कर स्ट्रीट वेंडर्स को कांग्रेस के साथ जोड़ने की मुहिम शुरू की है. कांग्रेस प्रदेश के कोने-कोने में काम करने वाले फुटकर एवं लघु व्यवसाय को संगठित कर उनको पार्टी से जोड़ने के काम में जुट गई है. इन सभी को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी
प्रदेश कांग्रेस के प्रकोष्ठ प्रभारी जेपी धनोपिया का कहना है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर असंगठित कामगार कांग्रेस के जरिए प्रदेशभर में असंगठित कामगारों को कांग्रेस के साथ जोड़ने अभियान शुरू हुआ है. उनका कहना है कि हम सदस्यता अभियान के दौरान करीब एक लाख लोगों को कांग्रेस के साथ जोडेंगे. उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस काम करेगी. धनोपिया का कहना है कि सभी समाज और वर्ग को साथ लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की जाएगी और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
स्ट्रीट वेंडर्स के हितों की रक्षा करेगी कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस फुटकर एवं लघु व्यवसाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मिर्जा नूर बेग के मुताबिक फुटकर और लघु व्यवसायी के साथ पुलिस, बाहुबली और स्थानीय स्तर पर नगर पालिका और नगर निगम कर्मियों द्वारा अन्याय किया जाता है. उन्हें इधर-उधर हटाया जाता है. उन्हें दैनिक व्यवसाय करने में कठिनाई होती है. ऐसे में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके हितों की रक्षा करेंगे और उनके साथ हो रहे अन्याय में उनकी लड़ाई लड़ने में पूरा सहयोग करेंगे.
बजट के बाद पचमढ़ी में एमपी कैबिनेट की बैठक, प्रदेश में विकास और आत्मनिर्भर बनाने पर होगा मंथन
सरकार की ये है स्ट्रीट वेंडर्स योजना