मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां बनने से रोकने के लिए स्ट्रीट डॉग से क्रूरता, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान - जानवरों पर नही थम रहा अत्याचार

मध्यप्रदेश में एक स्ट्रीट डॉग के साथ क्रूरता का दर्दनाक मामला सामने आया है. प्रदेश में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रदेश में कुत्ता नसबंदी केंद्र नहीं होने की इन कुत्तों को कितनी दर्दनाक सजा मिल रही है

street dog k sath krurata
कुत्ते के साथ अत्याचार

By

Published : Aug 6, 2021, 9:21 AM IST

Updated : Aug 6, 2021, 9:28 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक स्ट्रीट डॉग के साथ क्रूरता का दर्दनाक मामला सामने आया है. प्रदेश में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रदेश में कुत्ता नसबंदी केंद्र नहीं होने की इन कुत्तों को कितनी दर्दनाक सजा मिल रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये फीमेल डोग मां बनने वाली है, ऐसे में इस वेजुबान की मदद करना तो दूर, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाली क्रूरता की जाती है.


मां बनने की इस तरह सजा
बता दें कि Albert Foundation नाम के ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "मध्यप्रदेश में कुत्ता नसबंदी केंद्र नही खोल किसी स्ट्रीट dog को माँ बनने की इस तरह सजा दी जाती है. ज़िम्मेदार प्रदेश के मुख्यमंत्री ही हुए ना? १८१ helpline नही killline हैं। Need your immediate Attention !!"

सीएम शिवराज को किया टैग
बता दें कि इस वीडियो को Albert Foundation नामर ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया है, साथ ही इस क्रूरता के खिलाफ एक्शन लेने की मांग के साथ सीएम शिवराज को टैग किया गया है. हालांकि ETV भारत इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Aug 6, 2021, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details