मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फैमिली कोर्ट में आया अजीबो-गरीब मामला, पति ने छोड़ी शराब तो पत्नी ने मांगा तलाक - पत्नी ने मांगा तलाक

फैमिली कोर्ट में पति पत्नी के झगड़ों का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी अपने पति को सिर्फ इसलिए तलाक देना चाहती है, क्योंकि उसके पति ने शराब छोड़ दी, और अध्यात्म के रास्ते पर चला पड़ा.

Counselor Sarita Rajani
काउंसलर सरिता राजानि

By

Published : Oct 18, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 10:56 PM IST

भोपाल।फैमिली कोर्ट में पति पत्नी के झगड़ों का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जंहा एक पत्नी अपने पति को सिर्फ इसलिए तलाक देना चाहती है, क्योंकि उसके पति ने शराब छोड़ दी और अध्यात्म के रास्ते पर चला पड़ा. इस बात से खफा पत्नी ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगा दी.

मामले की कॉउंसलिंग कर रही काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि हमारे पास ऐसे मामले बहुत आते हैं, जहां पति के शराब पीने से घर परिवार बिखर जाता है और मामला तलाक तक जा पहुंचता है, लेकिन इस मामले को सुनकर हम खुद हैरान हैं. इस मामले में कॉउंसलिंग के बाद भी पति पत्नी दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे और आखिरकार दोनों का तलाक हो गया.

पति ने छोड़ी शराब तो पत्नी ने मांगा तलाक
काउंसलर सरिता राजानि ने बताया इस मामले की कॉउंसलिंग दो महीने तक चली. दरअसल दोनों की शादी दो साल पहले घर वालों की मर्जी से हुई थी, पहले पति ने पत्नी को बियर पीना और ताश के पत्ते खेलना सिखाया. करीब दो साल तक ये सब चलता रहा, लेकिन एक दिन पति ने अपने दोस्त के साथ जाकर मंत्र शिक्षा ले ली, जिसके बाद उसने पत्नी के साथ न तो बियर पी और न ही ताश खेला. जिससे पत्नी नाराज हो गई, और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. काउंसलर सरिता राजानि बताती हैं कि पत्नी ने अपनी दलील दी, कि पहले पति ने मुझे बियर पीना और ताश खेलना क्यों सिखाया, और जब मैं उसे एन्जॉय करने लगी, तो अब मेरे साथ बैठकर बियर भी पियो और ताश भी खेलो. लेकिन पति अपनी दलिल पर अड़ा रहा. लिहाजा आखिर में दो महीने की काउंसलिंग के बाद दोनों का तलाक हो गया.
Last Updated : Oct 18, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details