भोपाल।फैमिली कोर्ट में पति पत्नी के झगड़ों का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जंहा एक पत्नी अपने पति को सिर्फ इसलिए तलाक देना चाहती है, क्योंकि उसके पति ने शराब छोड़ दी और अध्यात्म के रास्ते पर चला पड़ा. इस बात से खफा पत्नी ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगा दी.
फैमिली कोर्ट में आया अजीबो-गरीब मामला, पति ने छोड़ी शराब तो पत्नी ने मांगा तलाक - पत्नी ने मांगा तलाक
फैमिली कोर्ट में पति पत्नी के झगड़ों का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी अपने पति को सिर्फ इसलिए तलाक देना चाहती है, क्योंकि उसके पति ने शराब छोड़ दी, और अध्यात्म के रास्ते पर चला पड़ा.
काउंसलर सरिता राजानि
मामले की कॉउंसलिंग कर रही काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि हमारे पास ऐसे मामले बहुत आते हैं, जहां पति के शराब पीने से घर परिवार बिखर जाता है और मामला तलाक तक जा पहुंचता है, लेकिन इस मामले को सुनकर हम खुद हैरान हैं. इस मामले में कॉउंसलिंग के बाद भी पति पत्नी दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे और आखिरकार दोनों का तलाक हो गया.
Last Updated : Oct 18, 2020, 10:56 PM IST