मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कारगिल में शहीद हुए ओमकरण वर्मा को ग्रामीणों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि, आज गांव के हर घर से फौज में है एक बेटा - kargil war

कारगिल युद्ध में भारतीय जवानों ने अपने खून का आखिरी कतरा देश की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिया था. इन जांबाजों की कहानियां आज भी रोंगटे खड़े कर देती हैं. ऐसी ही कहानी भोपाल के नजदीक नरेगा गांव के ओमकरण वर्मा की है, जिन्होंने अपने अदम्य साहस के बल पर पाकिस्तानी घुसपैठियों के छक्के छुड़ा दिए थे.

Shaheed Om Karan Verma
शहीद ओम करण वर्मा की वीरगाथा

By

Published : Jul 20, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 6:34 PM IST

भोपाल। कारगिल युद्ध को दो दशक पूरे हो चुके हैं. इस युद्ध में भारत ने अपने 527 जवानों को खो दिया था, जबकि 1363 जवान घायल हुए थे. भारतीय जवानों ने इस युद्ध में अपने खून का आखिरी कतरा देश की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिया था. इन जांबाजों की कहानियां आज भी रोंगटे खड़े कर देती हैं. ऐसी ही कहानी भोपाल के नजदीक नरेगा गांव के ओमकरण वर्मा की है, जिन्होंने अपने अदम्य साहस के बल पर पाकिस्तानी घुसपैठियों के छक्के छुड़ा दिए.

शहीद ओम करण वर्मा की वीरगाथा

अपने पीछे तैयार कर गए फौज

शहीद ओमकरण वर्मा नरेला गांव के पहले व्यक्ति थे जो फौज में भर्ती हुए थे, उनके अंदर देश भक्ति का जूनन ऐसा था कि उन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में अपने आपको फौज के लिए तैयार करना शुरू कर दिया था और 25 साल की उम्र में वो कारगिल युद्ध में दुश्मनों से लड़ने पहुंच गए थे. ओमकरण वर्मा आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके जज्बे की आग आज भी गांव के युवाओं के अंदर जल रही है, यही कारण है कि उनके द्वारा बनाई गई फौज के लड़के आज भी सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं.

भाई के नक्शेकदम पर छोटे ने भी ज्वाइन की आर्मी

शहीद भाई ओमकरण के नक्शे कदम पर चलकर छोटे भाई श्याम करण भी सेना में भर्ती हो गए, जिस वक्त ओमकरण कारगिल युद्ध में दुश्मनों से लौहा ले रहे थे उस वक्त श्याम करण भटिंडा में थे. श्याम करण बताते हैं कि उस समय हम फोन का इस्तेमाल नहीं किया करते थे इसलिए भैया से बात भी नहीं हो पाती थी लेकिन एक डर और घबराहट मन में हमेशा बना रहता था. लेकिन पिता जी हमारे अंदर हमेशा हौसला बढ़ाते थे.

शहीद भाई के सपने को किया पूरा

रिटायर्ड आर्मी के जवान श्याम करण बताते हैं कि उनके भाई जब शहीद हुए तब वे भटिंडा में थे और भाई के आखिरी समय में वे उन्हें देखने नहीं आ पाए और भाई की शहादत के बाद उनके मन में देश सेवा का जुनून और बढ़ गया और माता पिता ने भी उन्हें हौसला दिया और अपने बड़े भाई का सपना पूरा करने के लिए श्याम करण ने फौज में अपनी सेवाएं दीं और अपने गांव के युवाओं को फौज में जाने का हौसला पैदा किया.

हर घर से फौज में है एक बेटा

श्यामकरण आगे बताते हैं कि ओमकरण वर्मा हमेशा देश भक्ति की ही बात किया करते थे, उनका हमेशा देश के युवाओं में देश के लिए जोश भरने का सपना रहता था और भैया के जाने के बाद गांव से 4 लड़के सेना में गए. वहीं आज उनके द्वारा बनाई गई सेना को मैंने आगे बढ़ाया और आज गांव से ज्यादातर घर से एक बेटा फौज में है. उनको श्रद्धाजंलि देने के लिए गांव में सेना की एक नर्सरी तैयार की.

ग्रामीण युवा बताते हैं कि सुबह पांच बजे से युवा कसरत करना शुरू कर देते हैं और हर रोज पांच किलोमीटर दौड़ लगाते हैं. विजय दिवस में शहीद होने वाले सूरमा जो देश के लिए आन, बान और शान हैं. उन वीर जवानों को ईटीवी भारत सलाम करता है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details