भोपाल। राजधानी में आयकर विभाग की फेथ बिल्डर के दफ्तर और उससे जुड़े लोगों के कई स्थानों पर दी गई दबिश के पर्दे के पीछे की कहानी सामने आने लगी है, जो बातें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक बड़े रसूखदार नौकरशाहों पर भी आंच आने के आसार बनने लगे हैं. पिछले दिनों आयकर विभाग की टीमों ने फेथ बिल्डर राघवेंद्र सिंह तोमर के ऑफिस सहित उसके और उनसे जुड़े पीयूष गुप्ता के कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी थी, जिसके बाद ये सामने आ रहा है कि आयकर विभाग को जो दस्तावेज मिले हैं, उसके मुताबिक सौ से ज्यादा संपत्तियों का ब्यौरा उसके हाथ लगा है.
आयकर विभाग के छापे के बाद जो बातें सामने आ रही हैं, वो चौंकाने वाली हैं, बताया जा रहा है कि राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खिलाफ पहले लोकायुक्त में शिकायत की गई थी. जिसमें संपत्ति और निवेश का सिलसिलेवार ब्यौरा भी दिया गया था, इतना ही नहीं ये मामला भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय तक भी गया था. जिसके बाद छानबीन हुई तो ये पाया गया कि भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में सौ से अधिक संपत्तियों में निवेश किया गया है.
सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग को भोपाल के रातीबड़ में लगभग दो सौ एकड़ एरिया में क्रिकेट स्टेडियम, इसके अलावा 20 से ज्यादा आवासीय भूखंड, 7 फ्लैट, 6 मकान, होटल, रिसॉर्ट एवं आवासीय परियोजनाएं, शापिंग मॉल, दुकानें आदि में निवेश की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.