मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के विरोध में हंगामा, एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल - भोपाल न्यूज

भोपाल के शाहपुरा इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पथराव भी हुए. जिसमें सीएसपी भूपेन्द्र सिंह सहित कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए है.

अवैध निर्माण को लेकर पथराव

By

Published : Oct 23, 2019, 2:48 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 3:26 PM IST

भोपाल। शहर के शाहपुरा इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही सीएसपी भूपेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. भड़के लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. सीएसपी भूपेन्द्र सिंह सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए है. गुस्साए लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.

अवैध निर्माण को लेकर पथराव

बताया जाता है कि रेलवे हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष केके पुरोहित ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर 11 दुकानों का निर्माण कर लिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले की शिकायत कई बार की जा चुकी है. लेकिन तमाम शिकायतों के बाद भी दुकानें बनकर तैयार हो गई.

कार्रवाई न होने से गुस्साए स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों द्वारा पथराव किए जाने की सूचना मिलते ही सीएसपी भूपेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पहले आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन जब वे नहीं माने, तो लाठी चार्ज कर दिया. घटना के बाद से यहां पुलिस बल तैनात है. एएसपी संजय साहू ने बताया कि मामले में हंगामा करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Last Updated : Oct 23, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details