मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापमं महाघोटाले में STF ने तीन के खिलाफ दर्ज की FIR, फर्जी प्रमाण पत्र का था मामला - फ़र्ज़ी मूलनिवासी प्रमाण पत्र

व्यापमं महाघोटाले में एसटीएफ ने तीन और FIR दर्ज की हैं. टीम ने जाली मूल निवासी प्रमाण पत्र के जरिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले 3 अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

vyapam case
व्यापमं महाघोटाले में 3 अभ्यर्थियों के खिलाफ FIR

By

Published : Dec 27, 2019, 6:33 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं महाघोटाले में एसटीएफ ने तीन और FIR दर्ज की है. एसटीएफ की टीम ने जाली मूल निवासी प्रमाण पत्र के जरिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले 3 अभ्यर्थियों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

व्यापमं महाघोटाले में 3 अभ्यर्थियों के खिलाफ FIR

इन अभ्यर्थियों ने फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए साल 2004-05 और 2009 में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में प्रवेश लिया था. बता दें कि एसटीएफ ने करीब 197 लंबित शिकायतों की जांच शुरू की थी जिसमें से 3 अभ्यर्थियों के फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र लगाए जाने की जानकारी मिली.

जब इन प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच कर संबंधित अधिकारियों से इसकी जानकारी मांगी गई तो पता चला कि ये मूल निवासी प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाए गए हैं जिसके बाद एसटीएफ ने तीनों अभ्यर्थी सीमा पटेल, विकास अग्रवाल और सीताराम शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की.

एसटीएफ ने एडीजी अशोक अवस्थी ने बताया कि फिलहाल तीनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह तीनों कहां पोस्टेड है। वही एडीजी ने यह भी बताया कि फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने में इन अभ्यर्थियों की मदद करने वालों के खिलाफ भी एसटीएफ सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details