भोपाल। एसटीएफ ने अफीम की तस्करी और हवाला के कारोबार करने वाले एक रैकेट का ने पर्दाफाश किया है, दरअसल 11 जुलाई को एसटीएफ ने मोती लाल माली नाम के शख्स को 4 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ के बाद आरोपी ने हवाला के कारोबार की भी जानकारी दी, जिसके बाद शख्स को हवाले के 18 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया, इस गिरोह के तार देश के कई बड़े शहरों से जुड़े होने की आशंका भी एसटीएफ ने जताई है.
अफीम तस्करी के साथ- साथ हवाला रैकेट चलाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
मादक पदार्थों के साथ- साथ हवाला कारोबार का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, एसटीएफ ने इसका खुलासा किया. डीजी की माने तो मामले में आगे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
एसटीएफ के मोतीलाल की निशानदेही पर मंदसौर से तिलोकचंद नाम के शख्स को हवाले के 18 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पहली बार ऐसे मामले का खुलासा हुआ है, जहां मादक पदार्थों के साथ-साथ हवाले का कारोबार भी चल रहा था. एसटीएफ की मानें तो इस गिरोह के तार दिल्ली,मुंबई,जोधपुर, जयपुर और मध्य प्रदेश के कई जिलों समेत देशभर के कई शहरों से जुड़े हुए हैं. एसटीएफ का कहना है कि इस मामले में आगे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
अफीम की तस्करी और हवाला के कारोबार करने वाले एक रैकेट का एसटीएफ ने पर्दाफाश किया है. अब प्रदेश में इस तरह कोई मामला सामने नहीं आया है, जहां अफीम तस्करी और हवाला कारोबार साथ साथ चल रहा था.