मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापामं घोटाले की जांच ने फिर पकड़ी रफ्तार, पूर्व सीएम शिवराज तक आ सकती है आंच

मध्यप्रदेश के व्यापामं घोटाले में एक बार फिर जांच ने रफ्तार पकड़ ली है. एसटीएफ की टीम ने आज व्यापामं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी के बयान दर्ज कराने के लिए एसटीएफ मुख्यालय बुलाया है.

व्यापामं घोटाले की एसटीएफ ने जांच की तेज

By

Published : Sep 17, 2019, 12:00 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए व्यापमं घोटाले को लेकर एक बार फिर एसटीएफ ने जांच तेज कर दी है. एसटीएफ की टीम व्यापम से जुड़े करीब 200 मामलों में जांच कर रही है और इन मामलों में बयान दर्ज कराने के लिए व्यापामं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी को भी एसटीएफ ने तलब किया है. कई मामलों में आशीष चतुर्वेदी के बयान दर्ज कराने के लिए आज एसटीएफ मुख्यालय बुलाया.

व्यापामं घोटाले की एसटीएफ ने जांच की तेज

कमलनाथ सरकार ने सत्ता में आने के साथ ही व्यापमं घोटाले की जांच दोबारा कराने की बात कही थी. अब सरकार एसटीएफ के जरिए करीब 1200 से ज्यादा शिकायतों की जांच करा रही है. माना जा रहा है कि जांच के बाद करीब 100 एफआईआर दर्ज की जा सकती है. जिसमें 500 लोगों के नाम हो सकते हैं. यह वह मामले हैं जिन्हें सीबीआई ने बिना जांच किए हैं.एसटीएफ को वापस सौंप दिए थे.

सरकार के निर्देशों के बाद हरकत में आई एसटीएफ ने पेंडिंग शिकायतों की जांच तेज कर दी है. कई शिकायतों का वेरिफिकेशन भी हो चुका है. बताया जा रहा है कि जिन पेंडिंग शिकायतों की जांच की जा रही है, उसके लिए भोपाल इंदौर और ग्वालियर में एसआईटी भी गठित कर दी गई है. इन एसआईटी को जिले के एसटीएफ एसपी लीड कर रहे हैं

सूत्रों की मानें तो इनमें से करीब 100 शिकायतों पर एफआईआर भी जल्द ही दर्ज की जा सकती है. माना जा रहा है कि इन मामलों में एफआईआर दर्ज होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े राजनेताओं और अफसरों पर भी गाज गिर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details