भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए व्यापमं घोटाले को लेकर एक बार फिर एसटीएफ ने जांच तेज कर दी है. एसटीएफ की टीम व्यापम से जुड़े करीब 200 मामलों में जांच कर रही है और इन मामलों में बयान दर्ज कराने के लिए व्यापामं व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी को भी एसटीएफ ने तलब किया है. कई मामलों में आशीष चतुर्वेदी के बयान दर्ज कराने के लिए आज एसटीएफ मुख्यालय बुलाया.
कमलनाथ सरकार ने सत्ता में आने के साथ ही व्यापमं घोटाले की जांच दोबारा कराने की बात कही थी. अब सरकार एसटीएफ के जरिए करीब 1200 से ज्यादा शिकायतों की जांच करा रही है. माना जा रहा है कि जांच के बाद करीब 100 एफआईआर दर्ज की जा सकती है. जिसमें 500 लोगों के नाम हो सकते हैं. यह वह मामले हैं जिन्हें सीबीआई ने बिना जांच किए हैं.एसटीएफ को वापस सौंप दिए थे.