मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लुटेरों ने निकाला लूट का नया तरीका, पुलिस ने जारी किया CCTV फुटेज - राजधानी के एमपी नगर थाना क्षेत्र

भोपाल में एक चोर गिरोह सक्रीय है लोगों को देखते ही देखते लोगों का सामान चोरी कर लेते हैं, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Stealing gang active
लोगों को झांसा देकर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय

By

Published : Jan 24, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 3:12 PM IST

भोपाल।राजधानी में इन दिनों एक गिरोह सक्रिय है. ये गिरोह लोगों को रूपये गिरने या कपड़ों पर गंदगी लगे होने का झांसा देकर उनके सामान पर हाथ साफ कर देता है. हाल ही में एमपी नगर थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने इस के खिलाफ FIR दर्ज कर CCTV फुटेज जारी किए है.

लोगों को झांसा देकर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय

दक्षिण भारत का एक गैंग इन दिनों चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है, इस गिरोह में करीब चार से पांच सदस्य शामिल हैं. इस गिरोह के सदस्य पहले खुद ही 10-10 के नोट नीचे गिराते हैं और फिर व्यक्ति को उसके रूपये नीचे गिरने की बात कहकर उसका ध्यान भटकाते हैं. जैसे ही लोग रूपये उठाने में व्यस्त होते है तो ये गिरोह उनका बैग, सामान और अन्य चीजें लेकर भाग जाते हैं.

ऐसी ही एक घटना राजधानी के एमपी नगर थाना क्षेत्र में सामने आई है जहां गिरोह के सदस्यों ने अगरबत्ती का व्यापार करने वाले संदीप रैना उनके रूपये गिरने का झांसा दिया और बैग लेकर फरार हो गए. बैग में करीब 2 हजार रूपये नकद और अन्य सामान रखा हुआ था. संदीप की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर घटनास्थल के CCTV फुटेज खंगाले. तस्वीरों में साफ नज़र आ रहा है कि गिरोह के सदस्य किस तरह से लोगों का ध्यान भटकाते है और चोरी की वारदात को अंजाम देते है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी में दिखाई दे रहे शक्ल के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details