भोपाल।राजधानी में इन दिनों एक गिरोह सक्रिय है. ये गिरोह लोगों को रूपये गिरने या कपड़ों पर गंदगी लगे होने का झांसा देकर उनके सामान पर हाथ साफ कर देता है. हाल ही में एमपी नगर थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने इस के खिलाफ FIR दर्ज कर CCTV फुटेज जारी किए है.
लुटेरों ने निकाला लूट का नया तरीका, पुलिस ने जारी किया CCTV फुटेज
भोपाल में एक चोर गिरोह सक्रीय है लोगों को देखते ही देखते लोगों का सामान चोरी कर लेते हैं, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई है.
दक्षिण भारत का एक गैंग इन दिनों चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है, इस गिरोह में करीब चार से पांच सदस्य शामिल हैं. इस गिरोह के सदस्य पहले खुद ही 10-10 के नोट नीचे गिराते हैं और फिर व्यक्ति को उसके रूपये नीचे गिरने की बात कहकर उसका ध्यान भटकाते हैं. जैसे ही लोग रूपये उठाने में व्यस्त होते है तो ये गिरोह उनका बैग, सामान और अन्य चीजें लेकर भाग जाते हैं.
ऐसी ही एक घटना राजधानी के एमपी नगर थाना क्षेत्र में सामने आई है जहां गिरोह के सदस्यों ने अगरबत्ती का व्यापार करने वाले संदीप रैना उनके रूपये गिरने का झांसा दिया और बैग लेकर फरार हो गए. बैग में करीब 2 हजार रूपये नकद और अन्य सामान रखा हुआ था. संदीप की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर घटनास्थल के CCTV फुटेज खंगाले. तस्वीरों में साफ नज़र आ रहा है कि गिरोह के सदस्य किस तरह से लोगों का ध्यान भटकाते है और चोरी की वारदात को अंजाम देते है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी में दिखाई दे रहे शक्ल के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.