भोपाल। क्रांतिकारी चंद्रशेखर की मूर्ति की जगह सरकार अब पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के मूर्ति लगा रही है. जहां पर तीन साल पहले चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति स्थापित की गई थी. इसी को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है. सवाल उठ रहे हैं कि चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर हटाई गई थी तो अर्जुन सिंह की वहां पर क्यों लगाई गई है.
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा का जल्द होगा अनावरण - Statue of former CM Arjun Singh
प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की मूर्ति वहीं पर स्थापित कर दी गई है जहां पर तीन साल पहले क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति स्थापित थी.
दरअसल जिस जगह पर अर्जुन सिंह की मूर्ति लगाई गई है. वहां पर पहले ही क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति स्थापित थी, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने के हवाला देकर 3 साल पहले क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति रोड के दूसरी तरफ स्थापित कर दी गई थी.
सीएम कमलनाथ को अर्जुन सिंह की मूर्ति का अनावरण करना था लेकिन उनके सारे दौरे निरस्त होने के कारण इसका अनावरण की डेट भी फिलहाल टाल दी गई है. वहीं विवाद की स्थिति बनने के बाद भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि सरकार ने अर्जुन सिंह की मूर्ति स्थापित नगर निगम ने की है. जहां पर बीजेपी की परिषद है. सरकार को नगर निगम ने सिर्फ निमंत्रण भेजा है.