भोपाल। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जनशक्ति नियोजन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई केन बेतवा लिंक परियोजना (Ken Betwa Link Project) का जल्द ही भूमि पूजन किया जाएगा. पटेल ने साफ किया कि 44 हजार करोड़ की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के साथ ही नदी जोड़ो योजना फास्ट्रेक में चलेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि, एमपी फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 10% की ग्रोथ लगातार कायम है.
टमाटर, आलू, प्याज के साथ ही 22 चीजों को योजना में शामिल किया गया है. इसके साथ ही 'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट स्कीम' में मध्य प्रदेश के 15 जिले शामिल हैं. पटेल ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए रीजन वाइज फूड प्रोसेसिंग प्रयोगशालाएं खोली जाएंगी. इसके साथ ही किसानों के लिए इनक्यूबेशन सेंटर भी खोले जाएंगे.
दो लाख समूह को किया जाएगा एक्टिव
पटेल ने कहा कि, प्रधानमंत्री की दो महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं. जल जीवन मिशन और आत्मनिर्भर भारत. इसके साथ फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में 'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट' स्कीम के साथ देश के 2 लाख समूहों को वित्तीय सहायता देकर अपग्रेड करके फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में और अधिक एक्टिव करने का लक्ष्य है. इसके लिए 10,000 करोड़ और 5 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है.