भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी राजधानी भोपाल की प्रशासनिक अकादमी में उमंग मॉड्यूल मोबाइल एप लॉन्च के कार्यक्रम में पहुंचे. जहां अपने भाषण में उन्होंने कहा कि 'मेरा भरोसा नहीं मैं कब तक हूं, बाकी लोगों का भी कोई भरोसा नहीं है. इसलिये आप लोगों को विभाग में आगे तक काम करना है.'
...जब स्कूल मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा, 'आज तो मैं हूं कल नहीं रहूंगा' - उमंग मॉड्यूल मोबाइल एप लॉन्च
एक कार्यक्रम में अधिकारियों से ये बात करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि आज मैं हूं, लेकिन कल का कोई भरोसा नहीं है.
![...जब स्कूल मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा, 'आज तो मैं हूं कल नहीं रहूंगा'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3695191-thumbnail-3x2-.jpg)
photo
भाषण के दौरान भावुक हुए स्कूल शिक्षा मंत्री
कार्यक्रम में मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों से ये बात कहते हुए मंत्री प्रभुराम चौधरी भावुक हो गये थे. हालांकि अपनी बातों पर सफाई देते हुये उन्होंने कहा कि उनका मतलब राजनीति से था, क्योंकि राजनीति में किसी का कोई भरोसा नहीं है. आज जो जहां हो, वो कभी कहीं और होगा.