मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी रोस्टर में खामियां दूर करने के बाद लागू किया जाएगा साप्ताहिक अवकाश: बाला बच्चन - Lapses in police department roster

गृहमंत्री बाला बच्चन ने पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खामियों को दूर करने के बाद इसे फिर शुरू किया जाएगा.

भोपाल

By

Published : Jul 15, 2019, 3:20 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों को मिलने वाला साप्ताहिक अवकाश ठंडे बस्ते में जाता नजर आ रहा है. सत्ता में वापसी के बाद कांग्रेस सरकार ने ऐलान किया था कि मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को सप्ताह में 1 दिन की छुट्टी दी जाएगी. इसे लागू करने के लिए मुख्यालय को आदेशित किया गया था, लेकिन अब कुछ खामियों के चलते साप्ताहिक अवकाश को बंद कर दिया गया है.

पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश पर गृह मंत्री का बयान

गृहमंत्री बाला बच्चन ने पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश को लेकर कहा कि जब भी कोई नई योजना या नई व्यवस्था लागू की जाती है, तो उसमें कुछ ना कुछ खामियां जरूर होती हैं. इन्हीं खामियों को लेकर फिलहाल पुलिसकर्मियों का साप्ताहिक अवकाश बंद है, लेकिन इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा.

बाला बच्चन ने कहा कि साप्ताहिक अवकाश को लागू करने के लिए पुलिस विभाग ने एक रोस्टर तैयार किया था, लेकिन इसमें कई खामियां थी, इसलिए सरकार अब इसे नये तरीके से तैयार करने के बाद ही इसे लागू करेगी. बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का वादा किया था. सत्ता में आने के बाद इस वादे को पूरा करने के लिए मुख्यालय को आदेशित भी किया, लेकिन पुलिसकर्मियों को एक सप्ताह का अवकाश मिलने के बाद इसे बंद कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details