ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के लिए भाई बना हत्यारा, नाबालिग का हाथ-पैर बांध कुएं में फेंकाः गृह मंत्री - सतना में बच्चे की हत्या

गृह मंत्री बाला बच्चन ने सतना जिले में नाबालिग के अपहरण के बाद उसकी हत्या के मामले में बयान दिया. उन्होंने कहा कि परिवार के बीच जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.

गृह मंत्री बाला बच्चन
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 6:11 PM IST

भोपाल। सतना जिले में नाबालिग के अपहरण के बाद उसकी हत्या के मामले में गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि ये घटना पारिवारिक रंजिश की वजह से हुई है. उन्होंने इसको लेकर खुद आईजी से बात की. ये पूरा मामला जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद की वजह से हुआ है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

गृह मंत्री बाला बच्चन का बयान


गृह मंत्री ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस मामले में हत्या करने वाला आरोपी उसका चचेरा भाई ही निकला है. परिवार के बीच जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस घटना को लेकर उन्होंने खुद आईजी से दो बार बात की है.
ये घटना सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र स्थित चोर हटा गांव में हुई थी. जहां अपहरणकर्ताओं ने 16 अगस्त को 13 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया और फिर उसके हाथ-पैर बांधकर कुएं में फेंक दिया, काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने शनिवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तब जाकर इस हत्या का राजफाश हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details