भोपाल। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने प्रदेश में पार्टियों के बीच चल रही खींचतान पर कहा कि जिसको जनता का विश्वास हासिल है, वह कोई भी विश्वास मत हासिल कर सकता है.
सियासी घमासान पर तरूण भनोत का बयान, जिसको जनता का विश्वास उसे डरने की जरूरत नहीं - वित्त मंत्री तरुण भनोट
वित्त मंत्री तरुण भनोत ने मध्यप्रदेश में चल रही राजनीतिक हलचल पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिसको जनता का विश्वास हासिल है, उसे डरने की जरूरत नहीं है.
वित्त मंत्री तरुण भनोत
वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि प्रदेश की जनता ने 114 सीटें देकर सेवा करने का अवसर दिया था. हमें जनता का विश्वास हासिल है. इसलिए हमें किसी भी तरह के विश्वास मत का कोई डर नहीं है. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेंगलुरु जाने पर उन्होंने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है. वह हमारे विधायकों के नेता हैं. अगर वह मिलने जाएंगे, तो उनका स्वागत ही होगा.