भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार दुष्कर्म और महिला अपराध की वारदातें सामने आ रही हैं. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. शोभा ओझा ने कहा कि, प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. लिहाजा दुष्कर्म, गैंग रेप और मारपीट जैसे कई अपराध आम हो चुके हैं.
शोभा ओझा ने कहा कि, प्रदेश की महिलाएं डरी हुई हैं, जबकि गुंडे, बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा की, NCRB के आंकड़े में प्रदेश नंबर वन रहा है. अगर सरकार के साथ पुलिस और प्रशासन संवेदनशील रहता है, तो कहीं न कहीं महिला अपराध कम होता है. उन्होंने कहा कि, पिछली सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सबको सचेत किया था कि, महिला अपराध के मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा, जिसका परिणाम सबके सामने है कि, साल 2019 में दुष्कर्म के मामले कम हुए.
'नारे बुलंद करने से कुछ नहीं होता'