मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नंदकुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी श्रद्धांजलि - Nandkumar Singh Chauhan passed away

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज हमारे लिए दुख की घड़ी है. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे.

VD Sharma paid tribute to Nandkumar
वीडी शर्मा ने नंदकुमार को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Mar 2, 2021, 12:20 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. वीडी शर्मा ने नंदकुमार सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह हम सब के लिए एक दुख की घड़ी है.

वीडी शर्मा ने नंदकुमार को दी श्रद्धांजलि

पार्टी को खून पसीने से सींचा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज हमारे लिए दुख की घड़ी है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा से छठवीं बार सांसद दो बार विधायक और दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहे नंदकुमार सिंह चौहान आज हमारे बीच नहीं है. नंदकुमार सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में पार्टी को अपने खून और पसीने से सींचा है. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे.

बीजेपी मुख्यालय में 2 बजे अंतिम दर्शन

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि नंदकुमार सिंह चौहान का पार्थिव शरीर लगभग 2 बजे विमान से भोपाल लाया जाएगा. यहां प्रदेश कार्यालय में उनकी पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा और इसके बाद बुधवार को उनके पैतृक गांव शाहपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके अलावा विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि नंदकुमार सिंह चौहान के दुखद निधन के बाद बीजेपी में होने वाली सभी बैठकों और कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details