मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की सूची लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली रवाना, जल्द जारी हो सकती है लिस्ट - bjp State executive

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी की सूची लेकर दिल्ली रवाना हुए हैं. खबर है कि सीएम शिवराज के साथ बैठक में रायशुमारी कर प्रदेश कार्यकारिणी की नई सूची तैयार की गई है. जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों के साथ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है.

VD Sharma BJP State President
वीडी शर्मा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Dec 7, 2020, 2:42 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी की नई कार्यकारिणी की घोषणा जल्द होने वाली है. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री शिवराज के साथ नामों पर रायशुमारी कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा(VD Sharma ) प्रदेश कार्यकारिणी की सूची लेकर दिल्ली रवाना हुए हैं. इसी के साथ सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. कयास लगाए जा रहे है कि आने वाले दो तीन दिन में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की नई सूची जारी हो सकती है. जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों के साथ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. इसी लिस्ट को लेकर शर्मा दिल्ली रवाना हो गए है. जो हाईकमान को सौंपेंगे और फिर सहमति मिलने के बाद लिस्ट जारी कर दी जाएगी. इधर, नियुक्तियों को लेकर प्रदेश नेताओं में हलचल तेज हो गई है.

खबर है कि भाजपा नई कार्यसमिती के गठन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष शर्मा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ बैठक हो चुकी है. इसमें 8 से 10 उपाध्यक्ष और इतने ही प्रदेस मंत्रियों के नामों पर सहमति बन गई है. इसके साथ ही कोषाध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी जैसे पदों पर भी नए चेहरों की तैनाती का मन बनाया गया है. जो नई नियुक्तियां होने वाली हैं. उनमें नए बड़े चेहरों को जगह दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details