भोपाल।राज्य ओपन बोर्ड ने अपनी वर्चुअल क्लासेस शुरू कर दी है, जिसमें 'रुक जाना नहीं' योजना के पहले चरण में असफल रहे छात्रों को, दूसरे चरण से पहले विषयवार पढ़ाया जाएगा. ओपन बोर्ड के संचालक पीआर तिवारी ने बताया कि प्रदेश के सभी विकास खंडों में कक्षाएं चलाई जाएंगी.
राज्य ओपन बोर्ड ने शुरू की वर्चुअल क्लासेस, सभी विकास खंडों में लगेगी क्लास
'रुक जाना नहीं' योजना के तहत दूसरे चरण में होने वाली परीक्षाओं से पहले राज्य ओपन बोर्ड ने वर्चुअल क्लासेस शुरू कर दी हैं. ये कक्षाएं सभी विकास खंडों में चलाई जा रहीं हैं, जिसमें छात्रों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विषयवार पढ़ाया जा रहा है.
ओपन बोर्ड ने शुरू की वर्चुअल क्लासेस
ये कक्षाएं 20 नवंबर तक लगातार लगाई जाएंगी, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्रों को पढ़ाया जा रहा है, वहीं छात्र भी इसके जरिए अपने सवाल पूछ सकते हैं. परीक्षाएं 6 दिसंबर से शुरू होना है, जिसमें करीब 56 हजार छात्र शामिल होंगे.