मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो सौ किसान बने आत्‍मनिर्भर, खुद की खोली कंपनी - bhopal news

भोपाल के बैरसिया में 200 किसानों ने मिलकर कंपनी खोली है. इस कंपनी का लक्ष्य 5000 किसानों को जोड़ने का हैं. बता दें कि प्रदेश के राज्य मंत्री भरत कुशवाहा ने आज कंपनी के ऑफिस का उद्घाटन फीता काटकर किया.

200 farmers jointly open a company
200 किसानों ने मिलकर खोली कंपनी

By

Published : Jan 3, 2021, 8:56 PM IST

भोपाल। शहर में विषमुक्त खेती, रोगमुक्त समाज और घर-घर रोजगार के उद्देश्य से बैरसिया के 200 किसानों ने मिलकर एक कंपनी खोली है, कंपनी का नाम बैरसिया ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी रखा है.

  • कंपनी से 5 हजार किसानों को जोड़ने का लक्ष्य

इस कंपनी का उद्देश्य 5000 किसानों को जोड़ने का है. कंपनी के लोग किसानों को जैविक, उन्नत और परंपरागत खेती करने में मदद करेंगे और खेती से जुड़ी सभी सलाह परामर्श भी देंगे. साथ ही जरूरत पड़ने पर किसान के खेतों पर जाकर उनकी फसलों का निरीक्षण भी करेंगे और उनकी उपज को अच्छे दाम पर बिकवाने का प्रयास करेंगे.

  • राज्य मंत्री भरत सिंह कुशवाहा ने किया उद्घाटन

बता दें कि आज कंपनी के ऑफिस का बैरसिया में राज्य मंत्री भरत सिंह कुशवाहा ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान बैरसिया विधायक विष्णु खत्री मौजूद रहें. बैरसिया क्षेत्र के उन्नत किसान और जैविक खेती करने किसान विशाल मीणा का कहना है कि हम 200 लोगों ने मिलकर इस कंपनी को शुरू किया है, और हमारा लक्ष्य 5000 किसानों जोड़ने का है. साथ ही उन्होने बताया कि हम लोग 200 एकड़ जमीन पर खेती करवा रहें है, जिसका रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है. वहीं हमें अब 1000 एकड़ जमीन का रजिस्ट्रेशन और करवाना है.

  • सरकारी एजेंसियों के अंडर में काम करेगी कंपनी

साथ ही विशाल मीणा ने आगे बताया कि कंपनी के शेयर धारक किसानों को उन्नत खेती, परंपरागत खेती और जैविक खेती करने के तरीकों से अवगत कराएंगे. आवश्यकता अनुसार खेती में काम आने वाली चीजों की उपलब्धता और लाभ दिलाएंगे. वही कंपनी द्वारा पैदा किये गए उत्पादों की बिक्री की जाएगी और जो भी लाभ प्राप्त होगा उसका शेयर किसानों को और कंपनी से जुड़े लोगों भी मिलेगा. कंपनी सरकारी एजेंसियों के अंडर में काम करेगी इसलिए इसमें किसी तरह की धोखाधड़ी या गड़बड़ी होने की संभावना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details