मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की कर रही कोशिश, करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों को वन क्षेत्रों का कराएगी भ्रमण - 'Forest Guard Protector of Paradise' Documentary

राजधानी में विहार वीथिका में राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें वन मंत्री उमंग सिंघार ने ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों के 1.20 लाख विद्यार्थियों को वन क्षेत्रों के भ्रमण कराए जाने की बात कहीं है.

राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन

By

Published : Oct 8, 2019, 9:25 AM IST

Updated : Oct 8, 2019, 10:17 AM IST

भोपाल| राजधानी के वन विहार की विहार वीथिका में राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक की गई थी. समारोह में प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था, जहां प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.

राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन

समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा है कि ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये इस साल शासकीय और अशासकीय स्कूलों के 1.20 लाख विद्यार्थियों को वन क्षेत्रों में भ्रमण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोग आज वनों से दूर होते जा रहे हैं, इसलिये ईको टूरिज्म को प्रोत्साहित करना जरूरी हो गया है.

मंत्री सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट घोषित किया गया है. प्रदेश में 526 टाइगर हैं. इस संख्या में वृद्धि के लिये गुजरात सरकार से सहयोग का आग्रह किया गया है. वन मंत्री ने इस मौके पर लोगों को वनों और वन्य-प्राणियों के संरक्षण, संर्वधन और सुरक्षा की शपथ दिलाई साथ ही ग्रीन कलेण्डर का विमोचन भी किया गया. इस मौके पर 'वनरक्षक प्रोटेक्टर ऑफ पैराडाइज' डॉक्यूमेन्ट्री का प्रदर्शन किया गया. जहां वन मंत्री ने डॉक्यूमेंट्री के निर्माता युवा फिल्मकार फरहान खान को स्मृति चिन्ह भेंट किया.

Last Updated : Oct 8, 2019, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details