भोपाल। राजधानी में राज्यस्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. प्रतियोगिता में बालक वर्ग के कई भारवर्ग के मुकाबले हुए.
भोपाल राज्यस्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता की हुई शुरुआत, 130 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा - भोपाल
राजधानी में राज्यस्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.
इसी भारवर्ग की यूथ प्रतियोगिता में इंदौर के मोनू राउत 155 किलोग्राम वजन उठाकर पहला, मुरैना के शिवम तिवारी 150 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरा और इंदौर के हिमांशु नाथ 117 किलोग्राम वजन उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया.
प्रतियोगिता के 49 किलोग्राम यूथ बालक वर्ग मुकाबले में शाजापुर के खिलाड़ी विजय प्रजापति ने 161 किलोग्राम, इंदौर के राहुल चौहान ने 139 और मुरैना के अर्जुन सिंह ने 134 किलोग्राम वजन उठाकर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्रप्त किया. इसी तरह 67 किलोग्राम यूथ बालक वर्ग स्पर्धा में इंदौर के आशुतोष शर्मा ने 233 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि 193 किलोग्राम वजन उठाकर जबलपुर के सरवन ने दूसरा और 175 किलोग्राम वजन उठाकर जबलपुर के खिलाड़ी स्वयं ने तीसरा स्थान हासिल किया.
प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और प्रशिक्षक व्ही.एस. राव, आब्जर्वर परमजीत सिंह, निर्णायक विमल प्रजापत, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ शरद नागर आदि उपस्थित रहे.