मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सेल की हुई बैठक, ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने के निर्देश - भोपाल न्यूज

पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान भोपाल में आज सड़क सुरक्षा सेल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में एआईजी प्रशांत शर्मा ने प्रदेशभर में दुर्घटनाओं वाले ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Police Training and Research Institute Bhopal
पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान भोपाल

By

Published : Jun 11, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 6:27 PM IST

भोपाल। एमपी में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस ग्राफ को कम करने के लिए, आज भोपाल पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद और राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई.

बैठक में प्रदेश स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में जन जागरूकता अभियान चलाए जाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही पर एक्सीडेंट वाले ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

पीटीआरआई एआईजी प्रशांत शर्मा ने निर्माण एजेंसियों को ब्लैक स्पॉट पर परिशोधन की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि, प्रत्येक निर्माण एजेंसी कम से कम तीन ब्लैक स्पॉट का हर महीने रेक्टिफिकेशन करें, और भौतिक सत्यापन कर थर्ड पार्टी ऑडिट की रिपोर्ट भी दें. सरकारी और निजी एंबुलेंस की मैपिंग करने के भी आदेश दिए गए हैं.

Last Updated : Jun 11, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details