राजधानी के मिंटो हॉल में जैव विविधता पर किया गया क्विज प्रतियोगिता का आयोजन - bio diversity board
राजधानी के मिंटो हॉल में प्रदेश स्तरीय जैव विविधता पर क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर से आए छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
जैव विविधता क्विज कंपटीशन
भोपाल। पर्यावरण संरक्षण के साथ ही, छात्र जीवों की रक्षा किस तरह से करें इसकी जागरूकता के लिए राजधानी के मिंटो हॉल में लोक शिक्षण संचनालय और राज्य जैव विविधता के संयुक्त तत्वाधान में जैव विविधता पर आधारित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.