मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में पहली बार होगी राज्यस्तरीय मोरेक प्रतियोगिता, 300 खिलाड़ी लेंगे भाग - मोरेक कैरम का एक नया रूप

मोरेक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अगले महीने फरवरी में भोपाल में आयोजित की जाने वाली है. इस प्रतियोगिता में करीब 300 खिलाड़ी भाग लेंगे और इससे चयनित खिलाड़ी मार्च में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होंगे.

State level morrac competition
प्रदेश में पहली बार होगी राज्य स्तरीय मोरेक प्रतियोगिता

By

Published : Jan 15, 2020, 5:37 PM IST

भोपाल। कैरम के एक प्रकार मोरेक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अगले महीने फरवरी में राजधानी भोपाल में आयोजित की जाने वाली है. इस प्रतियोगिता में करीब 300 खिलाड़ी भाग लेंगे और इससे चयनित खिलाड़ी मार्च में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होंगे.


इस बारे में जानकारी देते हुए स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ मोरेक मध्य प्रदेश के सचिव फैजान उर रहमान ने बताया कि फरवरी में होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 16 जिले के करीब 300 खिलाड़ी भाग लेंगे. जिनमें महिला-पुरुष और वेटर्न्स श्रेणी में प्रतियोगिताएं होंगी और ये प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी.

प्रदेश में पहली बार होगी राज्य स्तरीय मोरेक प्रतियोगिता


स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ मोरेक मध्य प्रदेश का पहला मोरेक एसोसिएशन है जो इस खेल को आगे बढ़ाने और इस खेल के खिलाड़ियों को एक मंच देने का काम करेगा. मोरेक कैरम का एक नया रूप है. मोरेक का प्ले बोर्ड भी कैरम से थोड़ा अलग होता है और इसे आधे घंटे की समय सीमा में खत्म करना होता है, साथ ही इसमें टीम और व्यक्तिगत दोनों ही इवेंट्स की प्रतियोगिताएं होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details