मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने नंदू भैया के निधन को बताया 'अपूरणीय क्षति' - MP Nandkumar Singh Chauhan passed away

खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार चौहान ने दिल्ली के मेदांता में आखिरी सांस ली. उनके निधन पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने श्रद्धांजलि दी है.

State In-charge Muralidhar Rao
प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव

By

Published : Mar 2, 2021, 12:43 PM IST

भोपाल। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. प्रदेश प्रभारी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान का जाना पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस नुकसान की भरपाई कभी भी नहीं हो सकती है.

प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने नंदू भैया को दी श्रद्धांजलि

अजातशत्रु थे नंदू भैया

बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने नंदकुमार सिंह चौहान को अजातशत्रु बताते हुए कहा कि मैं लगातार पार्टी के काम से मध्य प्रदेश के दौरों पर रहा हूं. इस दौरान नंदकुमार सिंह चौहान के क्षेत्र में भी गया हूं, लेकिन कहीं भी उनके बारे में शत्रुता या दुश्मनी जैसी बातें नहीं सुनी है. उनका जाना पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस रिक्त पद को भरने के लिए बरसो लग जाएंगे.

नंदकुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी श्रद्धांजलि

रोल मॉडल थे नंदकुमार

बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान का दुखद समाचार आज सुबह हम सबको मिला है. जिसके बाद बीजेपी कार्यालय में होने वाली सभी बैठकों और कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है. नंदकुमार सिंह चौहान मिलनसार और सादगी से भरे हुए थे. लाखों लाख कार्यकर्ता उन्हें अपना रोल मॉडल मानते थे. नंदकुमार सिंह चौहान अपार अनुभव रखने वाले नेता थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details