भोपाल। राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति काफी खराब चल रही है. हालात यह हैं कि सरकार को जरूरी खर्चों के लिए पैसों का इंतजाम करना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से राजस्व संग्रहण में आई कमी और बढ़ रहे खर्चों की भरपाई के लिए राज्य सरकार को बाजार से कर्ज लेना पड़ रहा है. एक सप्ताह में राज्य सरकार एक बार फिर 1 हजार करोड़ का कर्जा लेने जा रही है. कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार के राजस्व संग्रहण में करीब 28 हजार करोड़ रुपए की कमी आई है.
अनलॉक के बाद भी राजस्व संग्रहण में उतनी बढ़ोत्तरी नहीं हुई है, जितनी उम्मीद थी. प्रदेश में उत्पादन अभी आधी क्षमता के साथ हो रहा है. जरूरी खर्च के चलते सरकारी खजाने पर पड़ रहे बोझ के चलते अब सरकार के सामने बाजार से कर्ज लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. यही वजह है कि राज्य सरकार को एक बार फिर 10 दिन के अंदर दूसरी बार बाजार से कर्ज लेना पड़ रहा है.