भोपाल। प्रदेश सरकार पूर्व की बीजेपी की सरकार में नर्मदा किनारे रोपे गए पौधे के मामले में घोटाले का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने EOW को जांच के आदेश दिए है. वन मंत्री उमंग सिंघार ने शिवराज सराकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पौधरोपण करने के नाम पर जनता के पैसों का दुरुपयोग किया है.
शिवराज के शासनकाल में हुए पौधरोपण की होगी जांच, मुख्यमंत्री ने EOW को दिए आदेश - भोपाल न्यूज
प्रदेश सरकार ने पूर्व की शिवराज सरकार पर नर्मदा किनारे रोपे गए पौधों में घोटाले का आरोप लगाया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने EOW को जांच के आदेश दिए है.
उमंग सिंघार के मुताबिक पौधारोपण योजना में गड़बड़ी के सबूत मिले हैं. उनका कहना है कि अधिकांश स्थानों पर नर्मदा के किनारे पौधारोपण हुआ ही नहीं. जबकि इसके लिए औने पौने दामों पर पौधे खरीदे गए थे. उमंग सिंघार का कहना है कि 30 रुपए के पौधे को 300 रुपए में खरीदा गया है. उनका कहना है कि वन विभाग ने इसकी जांच पूरी कर ली है और गड़बड़ी की जांच ईओडब्ल्यू से कराने की अनुशंसा की है.
उमंग सिंघार का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नर्मदा नदी के किनारे छह करोड़ से ज्यादा पौधे लगाकर के विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश थी. इसलिए इस योजना में जमकर घोटाला किया गया है. उनका कहना है कि EOW को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, फिर चाहे वो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही क्यों ना हों.