मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्य शासन ने एक बार फिर किए IAS अफसरों के तबादले, नई सूची हुई जारी - General Administration Department

मध्यप्रदेश शासन ने एक बार फिर से कई अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं, जिसकी नई सूची जारी कर दी गई है.

Transfer of IAS officers
IAS अफसरों के तबादले

By

Published : Aug 28, 2020, 12:34 PM IST

भोपाल| राज्य शासन उपचुनाव से पहले लगातार प्रशासनिक सर्जरी कर रहा है, जिसके तहत कई IAS अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं. राज्य शासन ने एक बार फिर से कई अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं, जिसकी नई सूची जारी कर दी गई है. इस सूची के अनुसार राज्य शासन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर हिमांशु चन्द्र को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर और अपर कलेक्टर इंदौर पदस्थ किया है. किरोड़ी लाल मीना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर को प्रबंध संचालक स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क (स्वान) और उपसचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में पदस्थ किया है.

संशोधित आदेश पत्र

राज्य शासन द्वारा एक अन्य आदेश में फ्रेंक नोबल ए प्रबंध संचालक स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान) एवं उप सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को अपर कलेक्टर जिला बालाघाट और उमा महेश्वरी उप सचिव राजस्व विभाग को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट पदस्थ किया है.

सामान्य प्रशासन विभाग की नई सूची

लोक शिक्षण संचालक गौतम सिंह को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त रेशम मध्यप्रदेश भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है, गौतम सिंह के द्वारा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर, राज्य शासन भारतीय प्रशासनिक सेवा वेतन नियमावली (2016 ) के अंतर्गत प्रबंध संचालक को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में ऊपर दर्शित नियमों में सम्मिलित उप सचिव मध्य प्रदेश शासन के समवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव अमर बहादुर सिंह को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर के पद पर पदस्थ किया गया है. इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव अभिषेक गहलोत का कुछ दिनों पहले ही संयुक्त कलेक्टर जिला भोपाल के पद पर किया गया, जिनके स्थानांतरण में आंशिक संशोधन करते हुए उन्हें प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक संयुक्त कलेक्टर जिला रतलाम के पद पर पदस्थ किया गया है.

ये भी पढ़े-जल्द बनकर तैयार हो जाएगा भोपाल एयरपोर्ट पर तीसरा एयरोब्रिज, तेज गति से चल रहा काम

वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने उप सचिव जितेंद्र सिंह चौहान को अपर कलेक्टर जिला उज्जैन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी उज्जैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. जिला पंचायत इंदौर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहन सक्सेना को मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर का कार्यकारी संचालक बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details