भोपाल| राज्य शासन उपचुनाव से पहले लगातार प्रशासनिक सर्जरी कर रहा है, जिसके तहत कई IAS अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं. राज्य शासन ने एक बार फिर से कई अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं, जिसकी नई सूची जारी कर दी गई है. इस सूची के अनुसार राज्य शासन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर हिमांशु चन्द्र को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर और अपर कलेक्टर इंदौर पदस्थ किया है. किरोड़ी लाल मीना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर को प्रबंध संचालक स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क (स्वान) और उपसचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में पदस्थ किया है.
राज्य शासन द्वारा एक अन्य आदेश में फ्रेंक नोबल ए प्रबंध संचालक स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान) एवं उप सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को अपर कलेक्टर जिला बालाघाट और उमा महेश्वरी उप सचिव राजस्व विभाग को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट पदस्थ किया है.
लोक शिक्षण संचालक गौतम सिंह को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त रेशम मध्यप्रदेश भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है, गौतम सिंह के द्वारा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर, राज्य शासन भारतीय प्रशासनिक सेवा वेतन नियमावली (2016 ) के अंतर्गत प्रबंध संचालक को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में ऊपर दर्शित नियमों में सम्मिलित उप सचिव मध्य प्रदेश शासन के समवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है.