भोपाल। राज्य शासन ने मध्य प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष अंटोनी डिसा को अध्यक्ष पद से हटा दिया है. उनका कार्यकाल अभी करीब 1 साल बचा हुआ था, उनको हटाए जाने के पीछे वजह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनकी नजदीकी को बताया जा रहा है.
राज्य शासन ने रेरा अध्यक्ष अंटोनी डिसा को पद से हटाया, करीब 1 साल बचा था कार्यकाल - removed RERA president Antony Disa
मध्यप्रदेश शासन ने प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष एंटोनी डिसा को अध्यक्ष पद से उनका कार्यकाल पूरा होने के एक साल पहले ही हटा दिया गया है.
![राज्य शासन ने रेरा अध्यक्ष अंटोनी डिसा को पद से हटाया, करीब 1 साल बचा था कार्यकाल Bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:47:58:1601039878-mp-bho-03-rera-av-7205554-25092020184557-2509f-03078-125.jpg)
Bhopal
1984 बैच के आईएएस अधिकारी और पूर्व मुख्य सचिव एंटोनी डिसा को रिटायरमेंट के 1 महीने पहले 15 दिसंबर 2016 को रेरा का अध्यक्ष बनाया गया था. नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने आदेश जारी कर 1 साल पहले ही उनको पद से हटा दिया है.
सूत्रों की मानें तो रेरा को लेकर सीएम सचिवालय तक कई शिकायतें पहुंच चुकी हैं. वहीं बताया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से रेरा अध्यक्ष की नजदीकी थी. अंटोनी डिसा छिंदवाड़ा कलेक्टर भी रह चुके हैं.