मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रवीण मरावी की मौत मामले की होगी जांच, शिवराज ने विधानसभा में उठाया था मामला

छिंदवाड़ा में पदस्थ सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख प्रवीण मरावी की मौत के मामले में राज्य शासन ने जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले की जांच जबलपुर संभाग आयुक्त रविंद्र मिश्रा को सौंपी गई है.

State government ordered inquiry into assistant superintendent land records death case
सहायक अधीक्षक भू- अभिलेख मौत मामले में राज्य शासन ने दिए जांच के आदेश

By

Published : Dec 22, 2019, 9:56 AM IST

भोपाल। राज्य शासन ने छिंदवाड़ा में पदस्थ सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख प्रवीण मरावी की मौत के मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं. मामले की जांच जबलपुर संभाग आयुक्त रविंद्र मिश्रा को सौंपी गई है. जो इस पूरे मामले में जांच कर 15 दिनों के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर राज्य शासन को जांच का प्रतिवेदन पेश करेंगे.

सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख मौत मामले में राज्य शासन ने दिए जांच के आदेश

इस मामले को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में भी उठाया था. साथ ही कमलनाथ सरकार पर लापरवाही का आरोप भी लगाया था. मामले में सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख प्रवीण मरावी की बहन ने उच्च अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. जिसके बाद सदन में ही सीएम कमलनाथ ने आश्वासन दिया था कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की जाएगी. जिसकी वजह से देर शाम जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

बता दें कि छिंदवाड़ा में पदस्थ सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख प्रवीण मरावी की मौत 19-20 दिसंबर की रात में हुई थी. प्रवीण मरावी की मौत छिंदवाड़ा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी. उसी दौरान उसकी बहन ने आरोप लगाए थे कि प्रवीण मरावी पर फर्जी नियुक्ति के लिए कलेक्टर द्वारा दबाव बनाया जा रहा था, उनके इनकार करने पर उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. विधानसभा सत्र के दौरान हुई प्रवीण मरावी की मौत को शासन ने पूरी गंभीरता से लेते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. वहीं उनकी मौत का सही कारण जांच के बाद ही पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details