भोपाल| प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की है. सरकार ने जहां कुछ अधिकारियों के तबादले किए हैं तो वहीं कुछ अधिकारियों के पदों को बदला गया है. सरकार ने गृह सचिव नरेश कुमार पाल को आयुक्त महिला एवं बाल विकास पद दिया है. वो अटल बिहारी बाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन के मिशन संचालक भी बनाए गए हैं. ये पद लंबे समय से खाली पड़ा था. वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश आए असम- मेघालय काडर के आईएएस प्रतीक हजेला को स्वास्थ्य आयुक्त बनाया गया है. हजेला असम में एनआरसी कोऑर्डिनेटर थे .
प्रदेश में फिर प्रशासनिक सर्जरी, असम के प्रतीक हजेला को बनाया नया स्वास्थ्य आयुक्त - transferred the administrative officers
राज्य सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए है. साथ ही कुछ अधिकारियों के पदों को बदला गया है. नरेश पाल को आयुक्त महिला एवं बाल विकास पद दिया गया है तो वहीं असम से आए प्रतीक हजेला को स्वास्थ्य आयुक्त बनाने के आदेश जारी किए गए है.
इनके तबादले किए गए निरस्त
⦁ विकास नरवाल, जनसंपर्क संचालक, इंदौर
⦁ चंद्रमौली शुक्ला, प्रबंध संचालक, ओद्योगिक विकाक निगम, इंदौर
⦁ कुमार पुरुषोत्तम, प्रबंध संचालक, एमपी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, इंदौर
प्रतीक हजेला असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन एनआरसी के संयोजक पद पर पदस्थ थे. उन पर एक ऐसा सिस्टम तैयार करने की जिम्मेदारी थी. जिसमें देश के नागरिकों की पहचान कर उनके नाम एनआरसी में शामिल किए जाने थे. 31 अगस्त को एनआरसी की अंतिम सूची आई थी. इस पर काफी विवाद भी हुआ था.