भोपाल। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया. मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने 50 से अधिक चिकित्सकों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
भोपाल: ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले डॉक्टर्स को प्रदेश सरकार ने किया सम्मानित - State government honored doctors
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले 50 डॉक्टरों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ डॉ प्रभु राम चौधरी मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि अच्छा काम करने वाले डॉक्टरों को समय- समय पर प्रोत्साहित करना चाहिए. जिससे उन्हें और बेहतर तरीके से काम करने की प्रेरणा मिले. मंत्री ने कहा कि डॉक्टरों का कार्य सबसे कठिन होता है, फिर भी अस्पतालों में आने वाला हर मरीज चाहता है कि सबसे पहले उसका ही इलाज हो.
सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर किये जा रहे कार्यों को लेकर मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार भी लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है और आगे भी इस क्षेत्र में प्रयास जारी रहेंगे.