मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस वे को लेकर कमलनाथ कैबिनेट की बैठक, प्रेजेंटेशन के जरिए समझाई गई योजना

जिले में सिक्सलेन भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे को लेकर प्रदेश सरकार ने बैठक की. इस बैठक में प्रोजेक्ट से जुड़ी सारी चर्चा की गई.

कमलनाथ कैबिनेट की बैठक

By

Published : Aug 29, 2019, 12:09 PM IST

भोपाल। इंदौर-भोपाल के बीच बनने वाले सिक्सलेन एक्सप्रेस वे को लेकर कमलनाथ कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्देश दिए कि अगले माह इस प्रोजेक्ट पर एक बार फिर चर्चा की जाएगी.

भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस वे को लेकर कमलनाथ कैबिनेट की बैठक
प्रदेश सरकार ने सिक्सलेन एक्सप्रेस वे को लेकर आयोजित बैठक में अगले साल टेंडर करवाने, मॉडल और फंड को लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे, भूमि अधिग्रहण, सैटेलाइट टाउन और इंडस्ट्रियल टाउनशिप को लेकर प्रेजेंटेशन भी हुए. इसके जरिए कार्ययोजना समझाई गई. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पूरा प्रोजेक्ट पीपीपी मॅाडल पर तैयार किया गया है. एक्सप्रेस वे के दोनों ओर सैटेलाइट टाउनशिप डेवलप की जाएगी, ताकि उद्योगों के साथ आम लोगों से जुड़ी सुविधाएं भी उपलब्ध हों.मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अगले माह इस प्रोजेक्ट पर एक बार फिर चर्चा की जाएगी. इस दौरान इसकी डीपीआर और इसके लिए लगने वाले फंड पर भी चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details