मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार की वित्तीय स्थिति खराब, प्रतिभाशाली बच्चों को नहीं मिल पाएगा लैपटॉप और स्कूटी

प्रतिभाशाली बच्चों को लैपटॉप और स्कूटी दिए जाने की योजना का सफल होना इस बार मुश्किल लग रहा है. प्रदेश सरकार वित्तीय संकट से जूझ रही है जिसके चलते बच्चों को लैपटॉप और स्कूटी देना मुमकिन नहीं है.

वित्तीय संकट

By

Published : Nov 12, 2019, 5:11 PM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार वित्तीय संकट से जूझ रही है. सरकार ने चुनाव के दौरान वचन दिया था कि प्रतिभाशाली स्कूली छात्र छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी और 12वीं में 75%अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को लैपटॉप, लेकिन की वित्तीय स्थिति को देखते हुए वित्त विभाग ने इस पर फिलहाल रोक लगा दी है.

वित्तीय संकट
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बताया कि मध्यप्रदेश में भारी बारिश से किसानों को हुए नुकसान के चलते वित्त विभाग ने यह कदम उठाया है. बता दें कि प्रदेश सरकार बोर्ड परीक्षाओं में 75 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए की राशि देती रही है. इसी तरह जिले के टॉप 10 में आने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूटी देने का वचन दिया था. माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के अलावा सीबीएससी 12वीं के जिला स्तर पर दो-दो टॉपर को भी दो पहिया वाहन दिया जाना है.स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग की अनुमति के लिए भेजा था लेकिन सरकार की वित्तीय हालातों को देखते हुए अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. इस बारे में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि मध्यप्रदेश में भारी बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है और सरकार की पहली प्राथमिकता किसानों को राहत पहुंचाने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details