मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

25 फरवरी को राज्य स्तरीय रोजगार दिवसः 5 लाख युवा होंगे लाभान्वित - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश की शिवराज सरकार 25 फरवरी को राज्य स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन करने जा रही है. इस दौरान 5 लाख युवाओं के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राशि का वितरण करेंगे.

State employment day
25 फरवरी को राज्य स्तरीय रोजगार दिवस

By

Published : Feb 22, 2022, 5:39 PM IST

भोपाल। कोरोना काल के बाद भले ही पूरे देश में रोजगार का संकट बढ़ा हो, लेकिन शिवराज सरकार का दावा है कि वो युवाओं को रोजगार देने जा रही है. 25 फरवरी को पूरे प्रदेश में रोजगार दिवस मनाया जाएगा. इस मौके 5 लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित होंगे. राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम पहले भोपाल में होना था, लेकिन सीएम शिवराज अब आदिवासी बाहुल्य इलाके शहडोल में रोजगार कार्यक्रम करने वाले हैं.

5 लाख युवाओं को मिलेगा ऋण
मध्य प्रदेश के युवाओं को रिझाने की शिवराज सरकार ने बड़ी तैयारी की है. 25 फरवरी को पूरे प्रदेश में रोजगार दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर 5 लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित होंगे. 25 फरवरी को शहडोल में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में मुख्यमंत्री 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना आदि के तहत राशि का वितरण करेंगे. शहडोल जिले के 10 हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित होंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम की सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए.
क्यों चुना गया आदिवासी बाहुल्य इलाका

रोजगार दिवस समारोह के दौरान शहडोल में नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण भी सीएम करेंगे. इनमें कन्या शिक्षा परिसर भी शामिल है. शहडोल में बिरसा मुण्डा शासकीय मेडिकल कॉलेज के प्रतीकात्मक लोकार्पण व अन्य लोकार्पण कार्यक्रमों में विद्यार्थियों सहित आमजन की भागीदारी भी होगी. सीएम शिवराज सिंह झाबुआ, सीधी और भिंड जिले के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे. साथ ही स्व-सहायता समूहों द्वारा “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में निर्मित हल्दी उत्पाद का अवलोकन कर हितग्राहियों से इसकी चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details