भोपाल। कोरोना काल के बाद भले ही पूरे देश में रोजगार का संकट बढ़ा हो, लेकिन शिवराज सरकार का दावा है कि वो युवाओं को रोजगार देने जा रही है. 25 फरवरी को पूरे प्रदेश में रोजगार दिवस मनाया जाएगा. इस मौके 5 लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित होंगे. राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम पहले भोपाल में होना था, लेकिन सीएम शिवराज अब आदिवासी बाहुल्य इलाके शहडोल में रोजगार कार्यक्रम करने वाले हैं.
रोजगार दिवस समारोह के दौरान शहडोल में नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण भी सीएम करेंगे. इनमें कन्या शिक्षा परिसर भी शामिल है. शहडोल में बिरसा मुण्डा शासकीय मेडिकल कॉलेज के प्रतीकात्मक लोकार्पण व अन्य लोकार्पण कार्यक्रमों में विद्यार्थियों सहित आमजन की भागीदारी भी होगी. सीएम शिवराज सिंह झाबुआ, सीधी और भिंड जिले के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे. साथ ही स्व-सहायता समूहों द्वारा “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में निर्मित हल्दी उत्पाद का अवलोकन कर हितग्राहियों से इसकी चर्चा करेंगे.